रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ सूबे की राजनीतिक पार्टियों अपनी तैयारी में जुट गई है. तो वही पार्टियों में लोगों का जुड़ना भी बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में आजसू पार्टी में कई युवा शामिल होकर पार्टी की मजबूती और विस्तारी करण के दावे किए. इन युवाओं को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी का पट्टा पहनकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
वहीं सुदेश महतो ने मिलन समारोह कार्यक्रम में सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लिए जाने वाले स्कूल बस को लेकर भी जमकर सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी योजना चलाएं यह अच्छी बात है. लेकिन इससे बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह का प्रभाव पड़े या बिल्कुल गलत है. जिस तरह सभी स्कूलों के बस ले लिए गए इस कार्यक्रम के लिए और स्कूल बंद कर दिया गया यब सरासर गलत है. जो सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन योजना चलाने के लिए शानदार सिस्टम आ गए हैं. अगर मुख्यमंत्री चाहते तो घर बैठे एक बटन दबाकर राशि ट्रांसफर कर सकते थे. लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाता. लेकिन बच्चों की पढ़ाई को बाधित करके कार्यक्रम के नाम पर जो तरीका अपनाया गया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.
उत्पाद सिपाही बहाली में युवाओं कि पर मौत पर सरकार को लिया आड़े हाथ
वहीं सुदेश महतो ने उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में युवाओं की मौत पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि या सरकार की लापरवाही और खामियों के कारण ही घटना घटी है. जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार पर है. उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती में अब तक एक दर्जन से अधिक बच्चों कि मौत हो चुकी है. वहीं 100 से अधिक बच्चे घायल हो गए है. लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. हेमंत सरकार नौकरी के नाम पर मौत बाट रही है.