जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क के जयंती सरोवर में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई है. कई क्विंटल बड़ी मछलियां मरकर पानी में ऊपर बह रही है. मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने जब अचानक मरी मछलियों को पानी के उपर बहते देखा तो परेशान हो गये. शहर में बढ़ती गर्मी और पानी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लाखों रुपए की मछलियां मर गई है.
जयंती सरोवर में हजारों की संख्या में मछलियां मरी
सूचना मिलते ही पार्क के कर्मचारियों ने जयंती सरोवर से मछलियों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. आप को बता दें कि जयंती सरोवर में टाटा स्टील और निजी संस्था की ओर से मछली पालन किया जाता है. जिसमें हर साल मछली पकड़ो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. 30 किलो तक की मछलियां इसमें पकड़ी जाती है. एक तरफ शहर में गर्मी का कहर बढ़ा है. तो वहीं दूसरी तरफ पूरे जयंती सरोवर में जलकुंभी और ऑक्सीजन की कमी की वजह से आज ये हालात पैदा हो गये है.
मेडिकल की टीम मौके पर पहुंचकर कर रही है जांच
हालांकि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है. और मामले की जांच की जा रही है. लोगों का मानना है कि कल हल्की बारिश हुई थी. हल्की बारिश को एग्रीकल्चर में एसिड रैन बोला जाता है. जिससे पानी मे ऑक्सीजन की कमी होती है. इसकी वजह से ही मछलियां मरी होगी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा