देवघर (DEOGHAR) : विद्यालय शिक्षा के लिए होता है. जहां शिक्षक और शिक्षिका मिलकर बच्चों का भविष्य संवारते है. लेकिन देवघर में एक शिक्षक अपराधी बन बैठा है. पारा शिक्षक शैलेश कुमार ने प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी को गोली मार दी है. मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरपोका का है. गनीमत रही की गोली शिक्षिका के बांह में लगी. गोली चलने की आवाज़ सुन आसपास के लोग और स्कूल के अन्य शिक्षक घटना स्थल पहुंचे. स्थानीय मुखिया ने पुलिस को खबर दी. पुलिस पीसीआर ने तुरंत पहुंच कर प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी को सदर अस्पताल ले गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शिक्षिका के बांह से गोली निकाल दिया है.
अचानक चैम्बर में घुसकर फिल्मी स्टाइल में मार दी गोली पारा शिक्षक शैलेश कुमार देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह चितरपोका स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत है.विद्यालय की प्रधान शिक्षिका चांदनी कुमारी के साथ शैलेश का स्कूल के कार्यो को लेकर पुराना विवाद चले आ रहा है. आज अचानक पारा शिक्षक प्रधान शिक्षिका के ऑफिस में घुस गया और बंदूक निकाल कर गोली मार दिया. शिक्षिका के बांह में गोली मारने के बाद पारा शिक्षक वहां से फरार हो गया. घटना से स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. आपसी रंजिश में या कुछ और कारणों से गोली मारी गई है पुलिस हर पहलू पर तफ्तीश कर रही है.
रिपोर्ट : ऋतुराज