बोकारो (BOKARO) : झारखंड के बोकारो जिले से कल देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक महिला को कुछ लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए महिला की आज मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची पूरे इलाक में तनावपूर्ण माहौल बन गया है. जिसे देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गिया है. ताकि किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके, इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जमीन विवाद ने ले ली महिला की जान
घटना बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा गांव की है. जहां जमीन विवाद में बुधवार की देर शाम 20 से 25 की संख्या में कुछ महिला और पुरुष मृतक महिला अमीषा परवीन के घर पहुंचे. जहां सभी लोग महिला के साथ गाली गलौज करने लगे लेकिन जब तक महिला अपने बचाव में कुछ कर पाती इससे पहले ही भीड़ ने उस पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर वहां से चले गए. महिला को आग लगता देख महिला को बचाने के लिए उसका बेटा मुजीब अली भी जल गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मां-बेटे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बर्न वार्ज नहीं होने के कारण उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इसी बीच इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई.
आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला के बेटा मुजीब ने बताया कि कुछ लोग उसके घर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसी दुश्मनी में ये कांड किया गया है. वहीं महिला की मौत के बाद पुलिस पूरे गांव में पुलिस पल की तैनाती कर दी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस उनकी पहचान कर रही है.
वहीं पुलिस प्रसाशन पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि घटना को अंजाम दिए हुए 24 घंटे से अधिक हो गए है. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इस घटना में शामिल एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाती है और केवल जांच की जा रही है.