देवघर(DEOGHAR): सावन का पावन महीना चल रहा है, ऐसे में बाबा भोले की भक्ति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. वहीं एक भक्ति का रंग बाबा मंदिर देवघर में देखने को मिला. जहां एक महिला पुलिसकर्मी पिछले 14 सालों से बाबा मंदिर के गेट पर बिना किसी स्वार्थ के सेवा दे रही है, और आगे भी वो बिना किसी प्रमोशन के इस बात की बाबा से कामना करती है, कि उसका पूरा जीवन बाबा के दर पर ही बीत जाए.
14 सालों से बाबा मंदिर के गेट पर बिना किसी स्वार्थ के सेवा दे रही है
भक्त अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते हैं. जिसकी जैसी श्रद्धा वैसा फल भी भगवान देते हैं, लेकिन देवघर में एक महिला पुलिसकर्मी 2009 से बाबा दरबार में अपनी सेवा दे रही है. 2009 में कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित होने के बाद से अभी तक ये महिला भोलेनाथ के भक्तों की सेवा अपने कर्तव्य से कर रही है.
सेवानिवृत्त होने तक बाबा के दरबार मे ही सेवा करते रहने की है कामना
सरिता चौरसिया लगातार बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा में अपना पुलिसिया कर्तव्य का पालन कर रही है. ये गिरीडीह की रहने वाली है. औपको बताये कि सरिता कॉन्स्टेबल के पद पर 2009 में बहाल होकर देवघर जिला में पदस्थापित हुई थी. जिसके बाद आज तक बाबा मंदिर के निकास द्वार पर ही अपनी सेवा कर रही है. बाबा के भक्तों की सेवा करने से 2016 में ये हेड कांस्टेबल बनी. वहीं फरवरी 2026 में ये सेवानिवृत्त होंगी.
सरिता के काम के प्रति समर्पण की सराहना होती है
सरिता की इच्छा है कि वो तब तक इसी तरह और इसी जगह पर अपनी ड्यूटी करती रहे. वहीं सरिता चौरसिया के काम के प्रति समर्पण की सराहना हर कोई करता है. इन्हे ना तो पद का लोभ और ना ही प्रमोशन की चाहत है. बाबा के चरणों मे अपनी सेवा दे रही सरिता की इच्छा को विभाग पूरा करता है कि नहीं ये समय ही बतायेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
