रांची(RANCHI): राज्य और देश में अब रोजगार की मांग युवा उठाने लगे हैं. छात्रों के तेवर सरकार के प्रति काफी गर्म है. यही कारण है कि आज संविधान दिवस के दिन देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक दिवसीय धरना चल रहा है. संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले रांची में भी आज बापू वाटिका में दर्जनों छात्रों का समूह एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठा है.
छात्रों के साथ सरकार कर रही छल
छात्र नेता प्रखर सिंह ने बताया कि छात्र अब इन नेताओं के लुभावने वादे में नहीं आने वाले हैं. छात्रों के साथ केंद्र और राज्य सरकार छल कर रही है. छात्र अब चुप नहीं बैठेगा. अपने हक़ को लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. देश की संपत्ति बिक रही है. रोजगार खत्म हो रहा है, आखिर सरकार क्या करना चाहती है.
वादे से मुकर रही सरकार
वहीं छात्र नेता सफी इमाम ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून केंद्र सरकार पास करें. अब युवा चुप नहीं बैठेगा. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के लुभावने वादे देकर सत्ता में आई, लेकिन अब अपने वादे से मुकर रही है. यही हाल केंद्र सरकार का भी है. छात्रों के साथ छल हो रहा है. अब भी रोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया तो 2024 में इसका खामियाजा राज्य और केन्द्र दोनों सरकार को उठाना पड़ेगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची