दुमका(DUMKA): जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय के छात्र सड़कों पर उतरकर रोड़ को जाम कर दिया. विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर छात्र आक्रोशित नजर आए. बता दें कि छात्रों ने दुमका-रामपुरहाट सड़क को काफी समय तक जाम रखा. छात्रों का कहना है कि आवासीय विद्यालय होने के बावजूद प्रधानाध्यापक राम प्रवेश बैठा ना तो सही ढंग से भोजन देते हैं और ना ही कपड़ा और अन्य जरूरी सामान.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
वहीं, विद्यालय परिसर में चारों तरफ गंदगी व्याप्त रहती है. बाथरूम में नल नहीं है, कोई झाड़ू देने वाला भी नहीं रहता है. प्रधानाध्यापक से शिकायत करने पर डांटने लगते हैं. छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा सारी सुविधा मुहैया कराई गई है लकिन विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था के कारण सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. सड़क पर उतरे छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जरुरत पड़ी तो प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई
वहीं, सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा बीडीओ संतोष चौधरी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा जाम स्थल पहुंचे और बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दोनों अधिकारियों ने कहा कि बच्चों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ काफी शिकायत की है. दो दिन का समय लिया है, सोमवार को अधिकारी स्कूल पहुंच कर बच्चों की समस्या का समाधान करेंगे. अगर प्रिंसिपल पर कार्रवाई करनी पड़ी तो वह भी की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका