धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी आईएसएम (IIT-ISM) के छात्रों को परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने की अनुमति रहेगी या खत्म कर दी जाएगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल किये जा रहे हैं. डायरेक्टर के नए प्रस्ताव पर ताबड़तोड़ सवाल दागे जा रहे हैं. सवाल गलत है या सही, इसका फैसला तो आईआईटी आईएसएम प्रबंधन करेगा. लेकिन सोशल मीडिया पर संस्थान फिलहाल चर्चे में है. डायरेक्टर के प्रस्ताव के मुताबिक आईआईटी आईएसएम के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षा खत्म होने के बाद ही छात्र-छात्राएं बाहर जा सकेंगे
परीक्षा खत्म होने के बाद ही छात्र-छात्राएं परीक्षा हॉल से बाहर जा सकेंगे. प्रबंधन ने परीक्षा में चीटिंग रोकने के लिए ऐसा निर्णय लिया है. इस आदेश को मिड-टर्म और एंड सेमेस्टर सहित अन्य परीक्षा और क्विज में लागू करने की योजना है. निर्देशक ने इस मामले को लेकर डीन एकेडमिक सहित अन्य को इंटरनल ईमेल जारी कर अपने प्रस्ताव की जानकारी दी है. इससे संबंधित आदेश निकालने को कहा है. छात्रों को जब इस बात की भनक लगी तो इस पर सोशल मीडिया पर सवाल दागने लगे. उनका सवाल है कि 3 घंटे की परीक्षा में क्या हम लोग बाथरूम भी नहीं जा सकते. अगर चीटिंग रोकने के लिए प्रबंधन ने ऐसा किया है तो सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए.
सवाल - क्या तीन घंटे में किसी को जरुरत महसूस नहीं होगी
क्या यह संभव है कि 3 घंटे की परीक्षा में किसी छात्र-छात्राओं को बाथरूम जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी. लडको ने निदेशक से अनुरोध भी किया है कि अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करे. बता दे कि धनबाद में पहले यह संस्थान भारतीय खनिज विद्यापीठ के नाम से संचालित था. छात्रों ने इसे आईआईटी बनाने के लिए लंबा आंदोलन किया. धनबाद से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाई. उसके बाद आईएसएम को आईआईटी का टैग मिला. टैग मिलने के बाद संस्थान की ख्याति बढ़ी, देखना दिलचस्प होगा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने की अनुमति जारी रहेगी अथवा खत्म हो जाएगी.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद