धनबाद(DHANBAD): धनबाद का बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय बुधवार को "दंगल" में बदल गया . लग ही नहीं रहा था कि यह विश्वविद्यालय का कार्यालय है. छात्रों का हुजूम विश्वविद्यालय के गेट पर जमा हुआ है. छात्र आक्रोशित हैं ,कुलपति को निशाने पर लिए हुए है. उनका कहना है कि कुलपति विश्वविद्यालय को बर्बाद करने पर तुले हुए है. सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. छात्रों की मांग है कि आखिर किसने ऐसी कॉपी की जांच की कि यूजी के सेमेस्टर वन में 70% से अधिक छात्र फेल कर गए. फेल करने के इस कार्रवाई को छात्रों ने पैसा उगाही का मंत्र करार दिया है. छात्रों की यह भी पूछ रहे है कि पीजी और इंटर की पढ़ाई कॉलेजों में क्यों बंद की गई है.
छात्र क्यों बता रहे हैं पैसा उगाही का मंत्र
विश्वविद्यालय के आधे से अधिक कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई क्यों बंद हो गई है. कुछ कॉलेजों में चल भी रही है लेकिन पीजी की पढ़ाई तो सभी कॉलेजों में बंद क्यों करा दिया गया है. कारण बताया गया है कि पीजी पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है. इसलिए सभी छात्रों को विश्वविद्यालय में आकर ही पढ़ाई करनी होगी. छात्रों का सवाल है कि जो छात्र बोकारो में रहते हैं, उनका क्या होगा. जो बोकारो में रहकर पीजी की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका क्या होगा. जो बोकारो में रहकर इंटर की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका क्या होगा. जो छात्र धनबाद जिला के दूरदराज इलाकों में रहते हैं और इंटर की पढ़ाई करना चाहते हैं, वह कैसे करेंगे. छात्र इन्हीं सवालों का जवाब मांग रहे है. छात्र अपनी मांगों पर अडिग है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की सूचना पर पुलिस भी पहुंची है लेकिन छात्रों के मांग के आगे पुलिस भी कुछ नहीं बोल पा रही है. कोयलांचल विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही विवादों में है. कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए है.
विवादों में है विश्वविद्यालय प्रबंधन
धनबाद के जनप्रतिनिधि भी प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुके है. आरोप तो यह भी है कि टीचरों के ट्रांसफर- पोस्टिंग में भी गड़बड़ी की गई है. ऐसे- ऐसे टीचरों को हटा दिया गया है, जो गंभीर रूप से बीमार थे अथवा जिनकी सेवा कुछ ही महीनों बची हुई थी. हालांकि आज के प्रदर्शन में छात्र इस मुद्दे को नहीं उठा रहे हैं लेकिन चर्चा तो है ही. छात्र सीधे कुलपति से मिलना चाह रहे हैं और कुलपति मिलने से परहेज कर रहे है. देखना है काफी जद्दोजहद के बाद धनबाद में बना बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय आगे बच्चों को सुविधा दे पाता है अथवा विवादों के पचड़े में फंस कर यूं ही किसी काम का नहीं रह जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो