रांची(RANCHI): झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन आज से 60:40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर 72 घंटे के आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. जिसके पहले चरण में आज स्टूडेंट्स सीएम हाउस का घेराव करेंगे. आपको बता दें कि पूरे राज्य से लगभग 50 हजार स्टूडेंट्स मोरहाबादी मैदान में जुटे हैं. जिसके बाद सभी छात्र सीएम हाउस घेराव करने निकलेंगे. छात्रों के इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री आवास के चारों तरफ कई पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. साथ ही सीएम हाउस के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 भी लगा दिया गया है.
धारा 144 किया लागू
सीएम हाउस घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीएम हाउस के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया है. इसके अतिरिक्त चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स(RAF), एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस और होमगार्ड को तैनात किया गया है.
छात्रों को बैरिकेंडिग पार ना करने की दी चेतावनी
इसी बीच छात्रों को सिटी एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे शांन्तीपूर्वक अपना आंदोलन मोरहाबादी मैदान में ही करे और यहीं से अपनी मांगों को सरकार तक रखे. किसी भी हाल में बैरिकेंडिग को पार ना करें.
तीन दिनों तक छात्र करेंगे आंदोलन
इस बीच छात्रों की तैयारी की जानकारी देते हुए छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो ने दावा किया है कि सीएम आवास की घेराबंदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी, इसके साथ ही 18 अप्रैल की पूर्व संघ्या पर सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा, वहीं 19 अप्रैल को छात्रों द्वारा सम्पूर्ण झारखंड बंद रहेगा.