झारखंड के लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


रांची(RANCHI): झारखंड में इन दिनों तपती गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बल्कि मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में झारखंड में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. जिससे यह साफ है कि अभी राज्य में तपती गर्मी से राहत नहीं मलने वाली. आपको बता दें कि राज्य में अधिकतम तापमान गोड्डा में दर्ज की गई है. यहां सबसे अधिक तापमान 42.4 डिग्री के पार रहा. वहीं जमशेदपुर में 41.5 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है. बात करें राजधानी रांची की तो यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज की गई है.
राज्य में हीट वेव का असर
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, पूरे राज्य में हीट वेव का असर देखा जा रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, ताकि लोगों को लू की चपेट में आने से बचाया जा सके. साथ ही मौसम विभाग ने 20 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना जाहिर की है. विभाग द्वारा बताया गया कि रांची, जमशेदपुर, रामगढ़, हजारीबाग, डाल्टेनगंज, गोड्डा जैसे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है.
4+