रांची(RANCHI): नियोजन नीति को लेकर छात्रों की बंदी का रांची के शहरी इलाकों में मिला जुला असर देखा गया. रांची में बंद कराने के लिए जिला स्कूल मैदान में छात्र इकट्टा हो रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले गयी है.इस दौरान कोतवाली डीएसपी प्रकाश रॉय ने बताया कि छात्रों की बंदी को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट है. किसी तरह का कोई असर बंदी का नहीं देखा गया है.
वहीं छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि बंदी पूरी तरह से सफल है. 60 40 की नियोजन नीति के खिलाफ छात्र सड़क पर ही दिखेगा हमारे भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ करने में लगी है. लेकिन हम सरकार को निर्णय वापस लेने पर मजबूर कर देंगे. झारखंड अलग इस लिए नहीं हुआ था कि यहां सभी लोगों के लिए रास्ता खुला रहेगा. झारखंड झारखंडियों का है यहां की नौकरी पर सिर्फ स्थानीय लोगों का हक़ है. झारखंड सरकार की इस नीति के खिलाफ छात्रों को 42 सत्ता पक्ष और अन्य विधायकों ने लिखित समर्थन दिया है. इस मामले को लेकर अब छात्र राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति से मिल कर इस नीति को रद्द करने की मांग करेंगे. फिलहाल बंदी का वैसा कोई असर राजधानी रांची में नहीं है. सभी चौक चैराहे पर पुलिस तैनात है , छात्रों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए है