धनबाद(DHANBAD) : लिखित समझौता के बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल टल गई है. 8 नवंबर से झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया था. झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक, कार्मिक सामान्य प्रशासन के साथ झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह के साथ मांगों के संबंध में समझौता वार्ता हुई. समझौता में तय हुआ की 6% विशेष ऊर्जा भत्ते पर फिर संचिका पुटअप की जाएगी. पद को लेकर विवाद के संबंध में दो महीना के अंदर सुधार किए जाएंगे.
कई मांगों को पूरा करने का मिला है भरोसा
जो कर्मचारी काल अवधि समाप्त कर चुके हैं, उनको पदोन्नति दी जाएगी. सभी चिकित्सीय विपत्र का भुगतान किया जाएगा. अधिकाल भत्ते का भी पेमेंट होगा. जो कर्मी 2016 के पहले सेवानिवृत्ति हो चुके हैं, सभी की पेंशन का पुनरीक्षण किया जाएगा. चपरासी एवं संदेशवाहक को भी प्रोन्नति मिलेगी. विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण कामगारों को जल्द से जल्द प्रोन्नति देने का भी आश्वासन मिला है. प्रबंधन की ओर से वार्ता में समीर मुंडू, महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. जबकि यूनियन की ओर से राम कृष्णा सिंह के अलावा चंद्र किशोर पासवान, मुकुल कुमार आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो