रांची(RANCHI)- सरकार के पैसे के साथ अजब-गजब के किस्से होते रहते हैं. रांची का एक मामला सामने आया है जिसमें मिड डे मील के लिए DBT के माध्यम से आई राशि में से टीडीएस काट लिया गया. यह राशि ऑनलाइन तरीके से सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में जाती है.
रांची के उपायुक्त (DC) राहुल कुमार सिन्हा जब मंगलवार को बैंक अधिकारियों के साथ कतिपय समस्याओं के निदान और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठे तो कई चीजें सामने आ गईं. उपायुक्त को तब आश्चर्य हुआ जब रांची शहर के हरमू स्थित संत कुलदीप मध्य विद्यालय के खाते में आई सरकारी राशि से टीडीएस काट लिया गया. यह काम इंडियन बैंक ने किया है. विद्यालय की सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के बैंक खाते में जमा राशि में से टीडीएस के रूप में 78,687 रुपए काट लिए गए. यह राशि मिड डे मील के लिए आई हुई थी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इंडियन बैंक के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इस गड़बड़ी को तत्काल सुधार करते हुए पैसा सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया.
जानकारी मिली है कि सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाता में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से 2128 विद्यालयों में से सभी विद्यालयों के पास राशि नहीं पहुंच रही है. समीक्षा के दौरान यह सच्चाई सामने आई. उपायुक्त ने एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों को तत्काल राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. ऐसी शिकायत लगातार आ रही थी कि सरस्वती वाहिनी संचालन समिति जो विद्यालयों में मिड डे मील का संचालन करती है उन्हें सरकार द्वारा भेजी गई राशि नहीं मिल पा रही है यह पाया गया कि बैंकों की लापरवाही और तकनीकी समस्या इसके पीछे महत्वपूर्ण कारण है. उपायुक्त ने सभी समस्याओं के निदान का बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है. वे समाहरणालय में बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.