बोकारो(BOKARO):बोकारो के HSCL प्रशासनिक बिल्डिंग में देर रात एक अजीबो गरीब जानवर को वहां काम करनेवाले सुरक्षा कर्मियों ने अपने कमरे में कैद किया.उसके बाद से ही वहां काम करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया.जानवरो की संख्या चार बताई जा रही है.
पर डीएफओ ने क्या कहा
वही इस बात की जानकारी के बाद सभी जानवर के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आए और इसकी सूचना बोकारो वन विभाग के डीएफओ रजनीश कुमार को दी गई रजनीश कुमार ने बताया कि इस जानवर का नाम पाम सीविट है. जो किसी को हानि नहीं पहुंचता है.लोगों को उन्होंने अपील किया कि वह इस जानवर से घबराएं नहीं और ना ही कोई अफवाह फैलाये. वह रात में ही निकलता है और रात का फायदा उठाकर भाग भी जाता है.
पढें इस जानवर के बारे में
रजनीश कुमार ने बताया कि निशाचर प्रवृत्ति के इस स्तनपायी वन्यप्राणी को दिन अथवा दोपहर के समय देख पाना बेहद मुश्किल होता है एकांतप्रिय यह वन्यप्राणी किसी की आहट सुनते ही जमीन की खोह अथवा अपने आवास में दुबक जाती है.रात में शिकार के लिए यह मांसाहारी वन्यप्राणी बाहर निकलती है.बड़ी शिकारी बिल्ली की तरह दिखने वाले एशियन पाम सीविट छोटे जीवों जैसे छिपकली, सांप, मेंढक व कीड़ों का शिकार करता है.
रिपोर्ट-संजीव कुमार