दुमका (DUMKA) : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन में आज़ से गोड्डा - सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरु हो गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दुमका सांसद सुनील सोरेन, आसनसोल रेल डिवीजन के एडीआरएम विनोद पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे.
दुमका से दिल्ली के लिए खुलेगी ट्रेन
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लगातार लोगों द्वारा इस ट्रेन के शिकारीपाड़ा में ठहराव की मांग की जा रही थी जो आज पूरा हुआ. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दुमका की जनता की ओर से धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों में रेल के क्षेत्र में दुमका लोकसभा क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ था. लेकिन मेरे कार्यकाल में लगभग एक दर्जन ट्रेनों का जामताड़ा और दुमका में ठहराव शुरू हुआ है. साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी कि बहुत जल्द दुमका से दिल्ली की ट्रेन खुलेगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
मौके पर सांसद के साथ जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, रामनारायण भगत, दिलीप सिंह, संटु चटर्जी, विकास भगत, राजेश मुर्म, प्रियरंजन गुप्ता, तस्लीम अंसारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट. पंचम झा