जामताड़ा(JAMTARA): दिल्ली हावड़ा मेन रेलवे लाइन के जामताड़ा स्टेशन पर आज से 12303 अप/ 12304 डाउन का ठहराव शुरू हो गया है. इसका शुभारंभ दुमका सांसद सुनील सोरेन और स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया. हरी झंडी देख पूर्वा एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रुकसत हो गई. इसका गवाह आसनसोल डिवीजन के डीआरएम सहित आला अधिकारी बने. इस मौके पर जामताड़ा शहर के गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में लोगों ने पूर्वा एक्सप्रेस से यात्रा की. इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान फिर से इरफान अंसारी और बीजेपी समर्थक के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ. अपने संबोधन के दौरान पूर्वा एक्सप्रेस का जामताड़ा में ठहराव का श्रेय इरफान अंसारी ने लिया. जिसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरा-तफरी मच गई. भाजपाइयों ने मुर्दाबाद का नारा लगाया तो जबाव में उनके समर्थकों ने इरफान अंसारी जिंदाबाद का नारा बुलंद किया. उनके संबोधन के दौरान टोका-टोकी होता रहा.
सुनील सोरेन लगातार रहें सक्रिय
बता दें कि लोकसभा सांसद बनने के बाद सुनील सोरेन चरणबद्ध तरीके से जामताड़ा रेलवे स्टेशन में मौलिक सुविधाओं सहित गाड़ियों के ठहराव को लेकर सक्रिय हैं. जिसका हर मौके पर स्थानीय विधायक श्रेय लेने के जुगाड में रहते हैं. दुमका सांसद ने ट्रेन ठहराव और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने को जहां अपना धर्म बताया. वहीं श्रेय कैचर के लिए चर्चित इरफान अंसारी अपने ही रोल में दिखाई दिए.
रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा