देवघर(DEOGHAR): किसी भी राज्य की पुलिस की प्राथमिकताओं में से एक हर व्यक्ति की जान की हिफाजत करना होता है. देश भर में अलग अलग राज्यों की पुलिस का अपना अलग अलग नारा होता है. झारखंड में सेवा ही लक्ष्य के नारे के साथ यहाँ की पुलिस काम करती है. देवघर जिला के चितरा थाना प्रभारी राजीव रंजन ने आज झारखंड पुलिस का नारा बुलंद किया है. सेवा ही लक्ष्य को मानते हुए अपना फर्ज निभाया. दरअसल चितरा थाना क्षेत्र के घीया पोखरा में एक व्यक्ति नहाने के क्रम में डूबने लगा. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया. डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए लोगों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजीव रंजन पोखर के समीप तुरंत पहुँच गए. थाना प्रभारी ने आव देखा न ताव वर्दी पहने ही कूद पड़े पोखर में. इनको कूदता देख गोताखोर भी कूद कर डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास शुरू किया. पोखर काफी गहरा होने के कारण बहुत देर तक सभी ने खोजा लेकिन उस व्यक्ति का कहीं पता नहीं चला. डूबने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसका कोई ट्रेस मिल पाया है. फिलहाल पुलिस हर तरह से अपना छानबीन करने में जुट गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
