गुमला(GUMLA): कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर जीत मिले इसको लेकर पूरा प्रयास कर रहे है,इसके लिए संगठन को मजबूत करने के साथ ही जनता के बीच कांग्रेस की पकड़ बनाने के लिए पूरा कोशिश कर रहे हैं. जिसको लेकर बन्धु तिर्की गुमला जिला का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज भी गुमला पहुंचे. जहां जिला के परिसदन में पहले से संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को आम लोगों की समस्याओं से जुड़कर उसके समाधान करवाने में लगने की बात कही.
राहुल गांधी की पदयात्रा से कांग्रस को लाभ अवश्य मिलेगा-बंधु तिर्की
वहीं बंधु तिर्की ने कार्यकर्ताओं को गांव के हर घर तक पहुंचने की सलाह देते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिये.वहीं परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नेताओं को बिना मतलब के बयानबाजी से बचने की कोशिश करनी चाहिए. कई कार्यकर्ताओं को गंभीरता से अपनी बात रखने की बात कही. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी की जो लंबी पदयात्रा हुई है उसका लाभ संगठन को अवश्य मिलेगा.
बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बंधु तिर्की ने कहा कि हाल के दिनों में तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से कांग्रेस हताश नहीं है, बल्कि उसकी समीक्षा कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से राशि बरामद होने को पहले तो उन्होंने एक राजनीतिक साजिश बतायी. उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी राशि किसी को घर में नहीं रखनी चाहिए.सीएम हेमंत सोरेन को बार बार ईडी के नोटिस को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सब एक राजनीतिक कार्रवाई है जो गलत है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार