दुमका(DUMKA):दुमका के बासुकीनाथ धाम में दो महीने तक चले राजकीय श्रावणी मेला का समापन हो गया. गुरुवार की शाम मयूराक्षी कला मंच से उपायुक्त ए दोड्डे ने विधिवत इसकी घोषणा की. आयोजित समापन समारोह के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 2 महीनों के सावन में कुल 38 लाख 8 हजार 564 श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा पर जलार्पण किया.
राजकीय श्रावणी मेला का समापन
वहीं मयूराक्षी कला मंच से समापन समारोह को संबोधित करते हुए संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि सभी के सहयोग से राजकीय श्रावणी मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया. प्रतिनियुक्त अधिकारियों, सुरक्षा बल के जवानों को इसके लिए धन्यवाद.
इस साल कितने हजार श्रद्धालुओं ने किया बाबा के दर्शन
उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि राज्य सरकार, सीएम तथा मुख्य सचिव को धन्यवाद देता हूँ, जिनके मार्गदर्शन से श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकी. उन्होंने कहा कि पिछले 2 माह से सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बल के जवानों ने सेवा भाव से देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा की है. इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.
सुरक्षा बल के जवानों ने सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और सुरक्षा बल के जवानों ने आपस में समन्वय बनाकर मेला के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इतने बड़े मेला का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है. समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, सुरक्षा बल के जवानों तथा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा