देवघर(DEOGHAR): इस वर्ष मलमास लगने के कारण देवघर में दो चरणों मे राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. 3 जुलाई को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. विभागवार तैयारी की समीक्षा बैठक डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई है.
मेला के दौरान पुलिस कर्मियों को दी जाएगी बेहतर व्यवस्था
श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन लाखों लाख कांवरियों का आवागमन बाबानगरी में होता है. ऐसे में इनके लिए आवासन,पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शौचालय, सुरक्षा,सुलभ जलार्पण इत्यादि प्रशासन की ओर से व्यवस्था कराई जाती है. इससे संबंधित विभाग की अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एसपी सुभाष चन्द्र जाट,नगर निगम के प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल सहित तमाम संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डीसी ने बताया कि इस बार लगभग दो महीने का श्रावणी मेला लगेगा. वहीं भादो मेला तक कि पूरी तैयारी जून तक कर ली जाएगी. डीसी ने बताया कि इस बार मेला के दौरान प्रतिनियुक्ति पर आने वाले प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों को और बेहतर व्यवस्था दी जाएगी.
गंगा नदी के मखमली बालू पर चलेंगे कांवरिया
3 जुलाई को उद्घाटन होने के बाद 17 जुलाई तक पहले चरण में श्रावणी मेला आयोजित की जाएगी. जिसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास मेला लगेगा फिर 17 अगस्त से 31 अगस्त तक दूसरे चरण का श्रावणी मेला लगेगा. इस दौरान बिहार झारखंड के बॉर्डर दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक प्रशासन द्वारा गंगा नदी का बालू बिछाया जाएगा. ताकि देवतुल्य कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा