रांची (RANCHI) : झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर झारखंड के नए डीजीपी पूरे एक्शन में है. इसी कड़ी में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. निर्देश देते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्यभर में फरार चल रहे अपराधियों और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस कड़ी में पिछले 24 घंटे में राज्य भर के अलग-अलग जिलों से कुल 605 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सबसे अधिक अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हजारीबाग और बोकारो रेंज से हुई है.
बीते रात 102 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
बात करें सोमवार की तो बीते रात तक पुलिस ने राज्यभर से 102 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं रविवार को कुल 94 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पिछले दो दिनों मे रांची रेंज से 57, बोकारो रेंज में 152, कोल्हान रेंज से 51, हजारीबाग रेंज से 297 औऱ पलामू रेंज से 69 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिया है स्पष्ट निर्देश
बता दें कि रांची में सेपेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिले के एसएसपी, एसपी और वरीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है, कि हर हाल में सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाएं. साथ ही पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़े, अन्यथा बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिले के थानेदारों को भी सख्त निर्देश दिया है कि वह बेहतर पुलिसिंग करें औऱ वर्दी का मान रखे. वहीं दूसरी और पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से राज्य के सभी अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.