गिरिडीह (GIRIDIH): जैन समाज के तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल होने शुक्रवार को सूबे के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन मधुबन पहुंचे. जहां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद मंदिर प्रबंधन कमिटी के महामंत्री और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री समेत अन्य कमिटी के सदस्यो ने राज्यपाल को मंगल कलश भेट किया. साथ ही कर्नाटक से आए जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयभाल जैन शास्त्री के वैदिक मंत्रोचार के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंदिर में पूजा अर्चना कि और हवन में शामिल हुए. जिसके बाद जैन मुनि संभव सागर जी समेत कई जैन मुनियों का राज्यपाल ने आशीर्वाद लिया.
सुरक्षा को लेकर किए जा रहे पूख्ता इंतजाम
बता दें कि राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु के साथ डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मु और एसडीपीओ मनोज कुमार समेत पीरटांड और मधुबन थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ व राजू मुंडा सक्रिय है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी खास निगरानी किए जा रहा है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार