रांची (RANCHI): विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम झारखंड के रांची में आयोजित हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.पांच राज्यों में यह योजना लागू नहीं हो पाई थी क्योंकि वहां विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई थी.उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर,2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की खूंटी से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी.इस कड़ी में पुराना विधानसभा मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ.लाभुकों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया.रांची के पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के अलावा रांची के सांसद संजय सेठ विधायक सी पी सिंह भी शामिल हुए.नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को राज्यपाल ने फ्लैग ऑफ करके रवाना किया.
राजपाल ने क्या कुछ महत्वपूर्ण बात कही
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने इस मौके पर कहा कि जागरूकता के अभाव की वजह से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर और संपूर्ण रूप से नहीं मिल पाता है.विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक बड़ा मकसद यह भी है कि लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना और लाभुकों को उनका लाभ पहुंचाने में मदद करना.उन्होंने कहा कि झारखंड में योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति थोड़ी शिथिलता है तो वह अपील करेंगे कि झारखंड सरकार और अधिकारी इन योजनाओं को गंभीरता से लागू करें ताकि लोगों को सही समय पर इसका लाभ मिल सके.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन संबोधित किया.उन्होंने पांच राज्यों जहां विधानसभा के हाल में चुनाव हुए हैं वहां इस योजना का शुभारंभ किया.राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में यह योजना लागू नहीं हुई थी क्योंकि वहां आचार संहिता लगी हुई थी. उन्होंने कुछ राज्यों के लाभुकों से भी संवाद किया.