गिरिडीह(Giridih)- गिरिडीह जिले के मधुबन में प्रदेश भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. दो दिवसीय इस पाठशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने गांव के विकास पर बहुत ध्यान दिया है. पीएम मोदी गांव की समस्याओं को बेहतर तरीके से जानते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में आम सुविधाओं को अधिक से अधिक उपलब्ध कराने का उनका प्रयास काफी कारगर साबित हुआ है. क्षेत्र में ही लोगों को स्वावलंबी बनाने और कनेक्टिविटी की सुविधा देने में जितना काम पिछले 9 साल में हुआ है. उतना इससे पहले नहीं हुआ.
मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताना
इस कार्यक्रम में जिला परिषद के सदस्यों को प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमें केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में जनता को बताना है. हर घर तक पहुंच कर चीजों को समझाना है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बाबूलाल ने सभी जिला परिषद भाजपा समर्थक सदस्यों को समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने का आह्वान किया. पंचायती राज की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने पर उन्होंने बल दिया.भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने भी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया , उनका भी कहना था कि हमें केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की जानकारी प्रत्येक घर तक पहुंचानी है, जो अभी उतना नहीं पहुंचा है. राज्य की हेमंत सरकार के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास में बाधक रही है. केंद्र सरकार की कई योजनाओं के पैसे यहां पड़े रह जाते हैं. जनता को इनका लाभ नहीं मिल पाता है. इस मौके पर सत्र के अधिकारी के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद भी मौजूद रहे.