रांची(RANCHI): पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर प्रदेश भाजपा ने गहरा शोक प्रकट किया है. शोक संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहें बिहार के वरिष्ठ नेता शरद यादव का निधन अत्यंत दुःखद है. आज देश ने एक प्रखर समाजवादी नेता, गरीबों, शोषितों की आवाज को खो दिया. उसकी क्षतिपूर्ति असम्भव है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.
शरद यादव का निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव का निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
मौके पर ये रहे मौजुद
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी, प्रदेश के महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा एवम बालमुकुंद सहाय, सुबोध सिंह गुड्डू शामिल हैं.