जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): एनएच-33 स्थित सिटी इन होटल परिसर में बने एक भवन में अचानक दरार आने से भवन में रह रहे छात्रों में भगदड़ मच गयी. बिल्डिंग के अचानक से पीछे की ओर धंसने और प्लास्टर टूट कर गिरते देख हॉस्टल में रह रहे युवक अपने कुछ सामान लेकर सड़क पर उतर गये. बता दें मंगलवार शाम को 7.30 बजे सिटी इन होटल के परिसर में एक तीन मंजिला भवन जिसमें दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के छात्रों की ट्रेनिंग और रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है अचानक पीछे की ओर धँसने लगा. जिसके बाद वहां रह रहे छात्रों को आनन फानन बाहर निकाला गया. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के इंचार्ज आलोक कुमार ने बताया कि शाम को सभी प्रोग्राम समाप्त होने के बाद सभी बच्चे अपने अपने कमरे में चले गये थे. सभी खाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान अचानक से बच्चों को झटका जैसा महसूस हुआ. उसके बाद बच्चों ने देखा कि कमरे की दीवार दरक रही है. भवन के बाहर का प्लास्टर भी टूट कर गिरने लगा.
ऐसा होता देख कर हॉस्टल के गार्ड और कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन कर बताया कि बिल्डिंग में दरार आ रही है. इसलिए फौरन बच्चों को होस्टल से बाहर आने को कहे. सूचना मिलने के बाद बच्चे फौरन अपना कुछ कुछ सामान लेकर हॉस्टल से बाहर आकर सड़क पर खड़े हो गये. वहीं युवकों को बिल्डिंग से बाहर निकलवाने के दौरान उनके पैर और हाथ में चोट लग गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर मानगो थाना प्रभारी ने जायज लेते हुए निर्देश दिया की कोई भी इस बिल्डिंग के पास न जाएं।
हॉस्टल में रहते हैं 150 बच्चे
दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के इंचार्ज आलोक कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में हॉस्टल में कुल 30 कमरे हैं तथा वर्तमान में 150 बच्चे रह रहे हैं. पिछले तीन माह से बच्चे यहां रह कर सिलाई मशीन ऑपरेटर, एसी- वाशिंग मशीन और इलेक्ट्रिशियन का काम सिखते हैं. सभी बच्चों को पास के ही एक दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है.