गिरिडीह(GIRIDIH): डुमरी के एनएच-19 प्रतापपुर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार वेगनआर कार की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई है. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वेगनआर कार में सवार लोग लालपुर पश्चिम बंगाल से किसी मामले को लेकर गोरहर थाना जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी. इसी बीच उनकी कार किसी अज्ञात वाहन से टक्करा गई. पुलिस को घटन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव व गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आई है. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.