दुमका(DUMKA): एक तरफ सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसके तहत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके बाबजूद दुमका में सड़क दुर्घटना में आए दिन लोगों की जान जा रही है. दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के हंसडीहा थाना के चंद्रदीप पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार 2 व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक शव के चिथड़े उड़ गए. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.
रिपोर्ट: पंचम झा