साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के बरहरवा में रामनवमी के शुभ अवसर पर लगने वाला भव्य मेला व शतचंडी महायज्ञ का जय श्रीराम के जयकारे के साथ शुभारंभ हो गया है. वहीं, बिंदु धाम प्रबंधन समिति पतना-बरहरवा द्वारा आयोजित भव्य मेले का आंनद व माताशती की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए विधि-व्यवस्था दुरुस्त कर लिया गया है.
बता दें कि, माता बिंदुधाम शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध इस पर्वत पर आज भी पवन पुत्र हनुमान के पद चिन्ह मौजूद हैं. बताया जाता है कि जो भी श्रद्धालु बिंदुधाम पर्वत पहुंचकर माता शती व पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर