रांची(RANCHI): विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में जामताड़ा के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. सामुदायिक भवन के मतदान केंद्र (362 "क") मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम को सहायक मतदान केंद्र के रूप में गठित किया गया है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराई गई है. वहीं, सभी कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध उनके लिए सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर की सराहना की.
स्नेहपुर में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र, वोटर्स के लिए उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाएं
Published at:20 Nov 2024 12:47 PM (IST)
Tags:झारखंड विधानसभा चुनाव जामताड़ा स्नेहपुर कुष्ठ पीड़ित मतदाता विशेष मतदान केंद्र वोटर मतदान मतदान केंद्र झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव अपडेट झारखंड न्यूज झारखंड विधानसभा चुनाव रांचीJharkhand Assembly Election Jamtara Snehpur Leprosy Affected Voter Special Polling Station Voter Voting Polling Station Jharkhand Assembly Election 2024 Jharkhand Assembly Election Update Jharkhand News Jharkhand Assembly Election Ranchi