देवघर(DEOGHAR): पिछले तीन दिनों से देवघर में मिथिलांचल वासियों का जमावड़ा लगा हुआ है. कारण है चली आ रही परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन बाबा बैद्यनाथ पर तिलक चढ़ाने का.चाहे सीता या मां पार्वती सभी एक ही है. यही कारण है कि मिथिला नरेश जनक की पुत्री सीता का विवाह उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा बैद्यनाथ पर मिथिलांचल वासी तिलक चढ़ाते हैं. आपको बता दें कि बसंत पंचमी के दिन ही माता पिता का फलदान और तिलक हुआ था.यही कारण है कि प्राचीन काल से ही मिथिलांचल वासी देवघर आ रहे हैं और बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ा रहे हैं.मिथिलांचल वासी विशेष कांवर लेकर आते हैं.सबसे पहले इनके द्वारा बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान किया जाता है फिर वहां का जल अपने भारी भरकम कांवर में लेकर बाबा धाम पहुंचते हैं. क्योंकि मिथिला नरेश की बेटी होने के कारण मिथिलांचल वासी अपने आप को बाबा का संबंधी बताते हैं.यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन इनके द्वारा बाबा पर तिलक चढ़ाया जाता है यह तिलक अबीर गुलाल और गंगाजल से होता है.
प्रशासन के द्वारा हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है
मौसम विभाग के अनुसार आज से लेकर 15 तारीख तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. आज बारिश भी हुई है ऐसे में मिथिलांचल वासियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.अपार संख्या में आए मिथिलांचल वासी शहर के विभिन्न स्थानों पर रुके हुए हैं. जिनके द्वारा कल बाबा पर तिलक चढ़ाया जाएगा.विभिन्न स्थानों पर रुके मिथिलांचल वासियों को कोई और असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी जगह पर पेयजल, स्वच्छता, अलाव के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा विद्युत और सुरक्षा की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
मिथिलांचल वासी कल बाबा पर चढ़ाएंगे तिलक और खेलेंगे होली
चलती आ रही परंपरा के अनुसार मिथिलांचल वासी कल बाबा का तिलकोत्सव मनाएंगे.जिस स्थान पर ये लोग ठहरे हैं वहां विधि विधान से पूजा अर्चना और भजन कीर्तन करेंगे.कल बाबा पर तिलकोत्सव और जलार्पण के बाद उन्हें महाशिवरात्रि में आने का निमंत्रण देंगे.कल मिथिलांचल वासी विभिन्न स्थानों पर जहां ठहरे है सब्सेबपहले भजन कीर्तन करेंगे और खुशी-खुशी अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देंगे. कल से मिथिलांचल वासियों का होली की शुरुआत हो जाएगी जो महाशिवरात्रि तक रहेगी.आपको बता दें कि देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ का भव्य शिव बारात निकाली जाती है जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के लोग शामिल होते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा