गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के नए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कर्तव्यहीनता के आरोप में गिरिडीह के सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्या को निलंबित कर दिया है. इसको लेकर गिरिडीह एसपी ने आदेश जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य की ओर से गंभीर प्रकृति के लंबित कांडों की उद्भेदन और कार्रवाई नहीं किया. सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने लूट डकैती अधिनियम से संबंधित कांड का पदभार ग्रहण करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं किया.
एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित
इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया बगोदर नौशाद आलम की ओर से सरिया थाना प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी. जिसे गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जांच के दौरान कई कमियां पाई गई थी
आपको बता दे कि गिरिडीह के नए एसपी दीपक कुमार शर्मा की पूरी कोशिश है कि जिले का क्राइम रेट घटे. जिसको लेकर बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन कर सभी थाना प्रभारियों को संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी थी. और कहा था कि अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम की घटना पर लगाम लगाएं. और जितना हो सके लोगों की सेवा करें. अगर किसी भी थाना क्षेत्र से जनता की शिकायत उनतक पहुंचती है, तो संबंधित थाना प्रभारी जरूर नपेंगे. इधर एसपी के इस कार्रवाई से जिले के सभी थाना में कार्यरत थाना प्रभारियों सहित अन्य कर्मियों में भी डर का माहौल व्याप्त है.
रिपोर्ट दिनेश कुमार