गुमला (Gumla) : देश मे भारत सरकार द्वारा नई कानून व्यवस्था आज से लागू हो गई है. आज से जो भी केस दर्ज किए जाएंगे उन सभी को नई धाराओं में किया जाएगा.
1 जुलाई से लागू हुआ कानून
नए कानून व्यवस्था को लेकर जब गुमला के एसपी शंभू कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों को तारीख पर तारीख से अब निजात मिलेगी. अब पुलिस कार्रवाई पूरे तकनीकी साक्ष्य के साथ होगी, किसी भी घटना की पूरी वीडियोग्राफी होगी और हर हाल में जांच के दौरान लिए गए सभी बयान दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें पुलिस के लिए थोड़ी परेशानी होगी क्योंकि नए कानून को जानने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग लेने की जरूरत होगी, जो कि उन लोगों द्वारा की जा रही है. कहा कि लोगों के लिए बदलाव जरूरी था. नए कानून के लागू होने के बाद लोगों में काफी भ्रम की स्थिति है. वहीं आम लोगों ने कहा कि यह एक बात है कि नया कानून आ गया है, लेकिन पुलिस को इस दिशा में काम करने की जरूरत है कि लोगों को न्याय मिल सके.
रिपोर्ट सुशील कुमार सिंह