साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन-दिनों पुलिस पस्त और मानव तस्कर मस्त है. यह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ और बोरियो थाना क्षेत्र से लगातार झारखंड सरकार के संरक्षित जनजातीय समुदाय के बहु-बेटियों को बहला-फुसलाकर देश के राजधानी दिल्ली मुम्बई, कोलकत्ता,गुजरात जैसे कई महानगरों में अच्छा काम दिलाने का प्रलोभन देकर लगातर मानव तस्करी किया जा रहा है. ताजा मामला तीनपहाड़ थाना क्षेत्र सामने आया है.
ग्रामीणों का आरोप, मुस्लिम युवक पहाड़िया लड़कियों की कर रहे मानव तस्करी
दरअसल बीते रात्रि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बास्को पहाड़ में पहाड़िया ग्रामीणों ने बोरियो संथाली गाँव के रहने वाले मोहम्मद ईरशाद अंसारी के जनजाती समुदाय के एक युवती को आपत्तिजनक स्तिथि में पकड़ा. इसके बाद दोनों को रस्सी से बांध कर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और तीनपहाड़ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गाँव के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों का दावा है कि पकड़ाये मुस्लिम युवक मानव तस्करी गेंग का एक बड़ा सरगना है और यह दोनों इसी तरह पहाड़िया गांवों में घूम-घूमकर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसला कर अच्छा काम दिलाने के बहाने मानव तस्करी करता है. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा लगाए आरोप जाँच का विषय है.
यह है पूरा मामला
ग्रामीणों के द्वारा पकड़ाए मोहम्मद ईरशाद अंसारी व युवती को तीनपहाड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किए जाने के बाद, पुलिस ने दोनों के माता और पिता को बुलाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. युवती के पिता सुरजा पहाड़िया का आरोप है कि तीनपहाड़ थाना पुलिस उनको फोन कर थाना बुलाया. लेकिन थाना पहुँचने के बाद थाना पुलिस ने घंटो तक थाना में बैठाकर रखा. इसके बाद पुलिस के द्वारा उनको बोला गया कि तुम्हारी बेटी गायब हो गई है. इसके बाद अपने बेटी की तलाश में थाना पहुँचे माता-पिता निराश होकर बाहर बैठे रहे. आगे युवती के पिता सुरजा पहाड़िया ने बताया की मेरे बेटी को बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो संथाली गाँव के रहने वाले मोहम्मद ईरशाद अंसारी ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर घर से भगाया है. जिसको हमलोग लगातार खोज रहे है. जब हमलोगों को सूचना मिली है कि मेरी बेटी को तीनपहाड़ थाना में पकड़कर रखा गया है, तो हम आये,लेकिन यहाँ आने के बाद पुलिस का कहना है कि बेटी थाना से भाग गई है. उन्होंने कहा कि अब हमलोग पुलिस अधीक्षक साहिबगंज के पास जाएंगे और उनको आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगे.
इधर जब घटना को लेकर जब द"न्यूज़ पोस्ट की टीम ने जिले के एसपी अमित कुमार सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि तीनपहाड़ थाना पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को हिरासत में लिया है,और मामले की छानबीन के बाद आगे की करवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर