रांची(RANCHI): झारखंड स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांचीआ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रांची में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ रांची सिटी एसपी ने बैठक किया. बैठक के बाद एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया.राष्ट्रपति रांची आने बाद खूंटी जाएंगी.खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी फिर वहाँ से बिरसा मुंडा के जन्म स्थली उलीहातू जाएंगी.
सुरक्षा को लेकर रांची सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा टॉप लेवल की रहती है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया जाएगा.रांची शहर में दो हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर भी कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये जायेगे. इसके अलावा बैरिकेटिंग भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन पर एयरपोर्ट पर भी भीड़ होने की संभावना है. भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि कही भी रास्ते में किसी तरह की भीड़ लोग ना जुटाए. ऐसा करने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी.
