चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पश्चिमी सिंहभूम व देवघर जिले में नये जिलाध्यक्ष की घोषणा करते हुए आदेश निर्गत कर दिया है. ऐसे में पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोनाराम देवगम को जिले का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान नवर्निवाचित जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि, पार्टी द्वारा जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे सौ-फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जिले में सभी का सहयोग लेते हुए व जिले में सभी वरीय नेताओं और साथियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए पार्टी संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान कर पार्टी का जनाधार और वर्चस्व बरकरार रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
इस दौरान जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सोनाराम देवगम ने पार्टी सुप्रीमो गुरु शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद कुमार पाण्डेय, केन्द्रीय महासचिव सह माननीय मंत्री दीपक बिरुवा व जिले के सभी विधायक सहित तमाम केन्द्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा