रांची (RANCHI)- संथाल परगना में खनन घोटाला के आरोपियों में से एक दाहू यादव अभी भी फरार है.परिवर्तन निदेशालय उसे खोज रही है. मनी लांड्रिंग केस मामले में दाहू यादव के बेटा राहुल यादव के खिलाफ भी वारंट जारी था. आखिरकार उसे सरेंडर करना पड़ा.
राहुल यादव को क्यों करना पड़ा सरेंडर
अवैध खनन मामले से जुड़े ईडी की नजर में आरोपी दाहू यादव अभी तक पकड़ से बाहर है.उसे पकड़ने का प्रयास जारी है. इधर उसके बेटे राहुल यादव के खिलाफ भी वारंट जारी था. राहुल यादव ने इस वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसे हाई कोर्ट ने खारिज करते हुए राहुल यादव को पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था.
मंगलवार को राहुल यादव ने पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे 5 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि संथाल परगना क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ के खनिज संसाधन की अवैध तस्करी मामले में पहले से ही पंकज मिश्रा जैसे लोग जेल के अंदर हैं. दाहू यादव पंकज मिश्रा का करीबी माना जाता है.