पूर्वी सिंहभूम(EAST SINGHBHUM): मां के लिए उसकी संतान से बड़ा कुछ नही होता. एक मां अपने बच्चे के लिए जान तक दे देती है, लेकिन वहीं बारी जब संतान की आती है, तो संतान अपनी मां के लिए जान देना तो दूर उल्टे जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. कभी कभी तो कारण ऐसा होता है कि लोग सोचने लगते हैं कि आखिर ऐसे संतान को जन्म ही क्यों दिया गया.
दरअसल, ऐसा ही एक मामला पूर्वी सिंहभूम से सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बेटे को खाना नही दिया था. बेटा खाने में डाल चावल के साथ सब्जी चाहता था. जब मां ने खाना नही परोसा तो गुस्से में उसने मां की हत्या कर दी. पिता ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसने पिता पर भी हमला कर दिया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के सांडरा पंचायत के छोटा धोडांगरी की है. जहां बैसागी मुंडा के नाबालिग बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है. शुक्रवार सुबह इसकी खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि आपसी किसी विवाद में बेटे ने मां की हत्या की है. वहीं गांववालों का कहना है कि खाना नही देने पर उसने हत्या की है. बताया गया कि वह नशे में था, घर आने पर दाल चावल के साथ सब्जी मांगा. इसी को लेकर विवाद में उसने मां की हत्या कर दी.