रांची(RANCHI): साल 2023 की विदाई और नया साल 2024 के आगमन की तैयारी राजधानी रांची में जोर-जोर से चल रही है .एक तरफ जहां सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं दूसरी तरफ लेट नाइट के जश्न की कवायद विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में चल रही है.नए साल के स्वागत के लिए राजधानी रांची बाहें फैलाए इंतजार कर रही है, तो वही शहर में न्यू ईयर की रात धमाल होगा जब विभिन्न डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आएंगे. किसी होटल में रशिया की डांसर होगी तो कोई बेले डांस से शमा बांधेंगी.
नए साल के स्वागत में सिर्फ धूम धड़ाका नहीं होगा बल्कि कई होटलों में शांतिपूर्वक ढंग से भी नए साल के आगमन की तैयारी है. होटल के मैनेजर के मुताबिक कई लोग अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए आते हैं और उन्हें लाउड म्यूजिक पसंद नहीं है इसीलिए धीमी म्यूजिकल धुन पर वह अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का जायका लेंगे तो वहीं ठंड को देखते हुए बोनफायर का भी इंतजाम किया गया. इधर विभिन्न होटलों के शॉप ने भी अपने मेहमानों को परोसने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की भी तैयारी की है.
नए वर्ष में हर तरफ जश्न मनाने की तैयारी करीब पूरी हो चुकी है.नए वर्ष का खुमार लोगों पर सर चढ़ कर बोल रहा है. सड़क अभी से ही सुनी पड़ गई है.जिस सड़क पर राजधानी के चलना मुश्किल रहता है उस सड़क पर भी सन्नाटा पसरा दिख रहा है. सुरक्षा के लिहाज से भी हर चौक चौराहे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.जिससे लोग जब सड़क पर निकले तो उन्हे पूरी तरह से सुरक्षा दी जा सके.देर रात तक ट्रैफिक जवान भी सड़क पर मुस्तैद दिखेंगे. जब रात में राजधानी वासी विभिन्न होटल और रेस्टटोरेंट से वापस आए तो उन्हे किसी तरह की आवागमन में परेशानी नया हो इसका पूरा ध्यान पुलिस की ओर से रखा जा रहा है.