टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-जब रक्षक ही भक्षक या शोषक हो जाए तो हमे महफूज कौन रखेगा. वर्दी के रौब से तो गुंडे, माफिया और मवाली कांपते हैं, क्योंकि यही है, जो लोगों को हिफाजत करते हैं. लेकिन, सोचिए जब ये पुलिसवाले ही अपने काम से भटक जाए और खुद वो गंदे काम करने लगे, जो कोई असमाजिक तत्व करता हो, तो किसी का भी सर शर्म से झुक जाएगा. दरअसल, झारखंड में कुछ पुलिसकर्मियों की करतूतों के चलते वर्दी पर दाग लगा है. पिछले दो साल में पुलिसकर्मियों पर बलात्कार , छेड़खानी और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आईए चलिए कुछ केसेज का जिक्र करते हैं.
रांची में रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
रांची पुलिस ने गुरुवार शाम को एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नीरज खोसला को 12 साल की लड़की का कई बार रेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. पीड़िता ने कोर्ट में धारा 164 के तहत दर्ज बयान में कहा है कि उसके माता-पिता जब काम करने बाहर चले जाते थे, तब नीरज खोसला घर आकर धमकाता था और रेप करता था. इतना ही नहीं उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और वायरल होने की धमकी देता था . नीरज खोसला की इस हरकत की काफी चर्चा , वह रांची में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात था.
चतरा में विवाहिता से दुष्कर्म का आरोप
कुछ महीने पहले चतरा के टंडवा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही 25 वर्षीय शादी-शुदा महिला पर अमलेश कुमार नाम के पुलिस जवान पर दुष्कर्म करने के प्रय़ास का आऱोप था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले को लेकर भी पुलिस की काफी बदनामी हुई थी.
रांची में दारोगा पर यौन शोषण का आरोप
रांची के लालपुर थाना में पदस्थापित दरोगा शशांक कुमार जिसने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी. उन पर शादी का झांसा देकर एक कॉलेज स्टूडेंट से यौन शोषण करने का आरोप लगा था. उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
लोहरदगा में विधवा महिला से गैंगरेप
पिछले साल अक्टूबर में लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ दो पुलिस के जवानों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप था. बाद में दोनों पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया था.
हजारीबाग में बच्ची ने लगाया थे रेप का आरोप
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक बच्ची ने बलात्कार करने का आरोप पुलिस पर लगया था. ये तोहमत रामगढ़ में पदस्थापित अरविंद मेहता पर लगी थी, जिन पर बच्ची के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगा था. पिछले साल अप्रैल में ही हजारीबाग जिले में सात साल की एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. हजारीबाग जिले के इचाक की एक युवती ने अनिल कुमार नामक दारोगा पर रेप करने की एफआईआर दर्ज करायी थी.
दुमका में लड़की ने लगाया था रेप का आरोप
दुमका के शिकारीपाड़ा की एक लड़की ने धनबाद के बलियापुर थाना के दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. दारोगा मोहन मरांडी की इस दौरान काफी फजीहत हुई थी. गिरीडीह में भी देवरी थाना प्रभारी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप था.