पलामू (PALAMU) : पलामू जिले में रेलवे मार्ग पर पुलिस जवान का शव बरामद किया या है. बताया जा रहा है कि जवान धनबाद जिला बल में कार्यरत था. मृतक की पहचान महेंद्र राम के रूप में की गई है. घटना डालटनगंज- चियांकी रेलवे स्टेशन के बीच सुआ गांव में मंगलवार को हुई है. संभावना है कि रेलवे लाइन पार करने के क्रम में पुलिस जवान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे. इस मामले की सूचना मिलने पर मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अर्ध वस्त्र हालत मेंशव बरामद
महेंद्र राम रेलवे लाइन से सटे सुआ गांव के डीटीएस टोला के रहने वाले थे. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. उनका मकान का निर्माण हो रहा है और ढलाई होनी है. सोमवार की शाम में महेंद्र राम घर से निकले थे. इसी बीच मंगलवार की सुबह उनका शव घर से 50 मीटर दूर आगे रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. जवान का शव बनियान और अंडरवियर में बरामद हुआ है. मृत जवान के 3 पुत्र और तीन पुत्री है. चार-पांच दिन पहले हुए छुट्टी पर घर आए थे. उनके मकान का निर्माण हो रहा है. ढलाई होनी बाकी है. लोगों का अनुमान है कि ट्रेन की चपेट में आने से जवान की मौत हुई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन