☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

क्या चर्चित विधायक सरयू राय धनबाद लोकसभा से मोर्चा के उम्मीदवार होंगे ? पढ़िए पूरी खबर

क्या चर्चित विधायक सरयू राय धनबाद लोकसभा से मोर्चा के उम्मीदवार होंगे ? पढ़िए पूरी खबर

धनबाद(DHANBAD): पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव में पराजित करने वाले जमशेदपुर पूर्वी के चर्चित विधायक सरयू राय के धनबाद दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास  लगाए जा रहे थे .  लेकिन बुधवार को सभी कयासों पर विराम लग गया.  जब यह घोषणा हुई कि  धनबाद, चतरा, पलामू से भारतीय जनतंत्र मोर्चा लोकसभा का चुनाव लड़ेगा.  बुधवार को धनबाद में लोकतांत्रिक जन  मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.  वैसे गुरुवार को विधायक सरयू   राय का झरिया में कार्यक्रम है.  धनबाद से मोर्चा तो चुनाव लड़ेगा लेकिन प्रत्याशी कौन होगा, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.  तो क्या फिर यहीं से सवाल उठता है कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से विधायक सरयू राय धनबाद  लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.  अगर नहीं लड़ेंगे तो क्या मोर्चा में कोई ऐसा ताकतवर नेता है, जो धनबाद में भाजपा और "इंडिया" के उम्मीदवारों को चुनौती देगा.  तो क्या सरयू  राय ही उम्मीदवार होंगे.  वैसे 2019 के पहले सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से विधायक चुने गए थे लेकिन 2019 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. 

2019 में रघुवर दास को हराया था 
 
अंत अंत तक वह प्रतीक्षा करते रहे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने क्रांतिकारी घोषणा कर दी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ताल ठोंक  दिया.  उसके बाद भी  भाजपा नेतृत्व इससे बहुत गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता चला गया, सरयू राय को समर्थन मिलता  चला गया और सरयू  राय मुख्यमंत्री रघुवर दास को पराजित किया. धनबाद में इस घोषणा के बाद  कई तरह के कयास  लगाए जा रहे है.   क्या सरयू राय   जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव नहीं लड़ेंगे.  ऐसे सूत्र भी बताते हैं कि 2019 में जब चुनाव हुआ था तो रघुवर दास के विरोधियों के साथ अंदर खाने कुछ समझौता भी हुए थे.  रघुवर दास का विरोध करने वाले सारे लोग सरयू  राय के साथ हो लिए थे.   भारतीय जनतंत्र मोर्चा धनबाद ,छात्र  और पलामू से ही उम्मीदवार देने की घोषणा की है.  तो क्या परिस्थिति के हिसाब से सरयू  राय की पार्टी अन्य जगहों से लोकसभा का उम्मीदवार देगी, यह अभी सवाल ही बना हुआ है. 

कही कोई दूर की कौड़ी तो नहीं 
  
ऐसे में तीन जगह से उम्मीदवारी की घोषणा क्या कहीं दूर का कोई संदेश तो नहीं है.   वैसे सम्मलेन में भ्र्ष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी के विरुद्ध  विधायक सरयू राय ने सभी से चलो चलें परिवर्तन के नारे के साथ राज्य में बदलाव के लिए अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया. कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान सरयू राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज असमंजस की स्थिति राज्य में है.भ्र्ष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है.इसलिए आज बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही है.1974 में जेपी आंदोलन के दौरान बदलाव देखने को मिला था. आज फिर से एक बदलाव के लिए आगे बढ़ना है और इस दिशा में भारतीय जनतंत्र मोर्चा अमजनों से सहयोग भी मांगता है. . उन्होंने  कहा कि भ्र्ष्टाचार निचले  स्तर पर है, जिसकी जड़े कही न कही स्रोत के रूप में ऊपरी स्तर पर भी है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Published at:12 Oct 2023 01:40 PM (IST)
Tags:dhanbadsaryu raymorchaummidwaarloksabha
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.