धनबाद(DHANBAD): तो क्या कुख्यात अमन सिंह गैंग में टूट हो गई है. यह टूट क्या पुलिस की लगातार दबिश के कारण हुई है अथवा "लक्ष्मी" के बंटवारे में या फिर वादाखिलाफी के कारण. यह तो कहना मुश्किल है लेकिन धनबाद शहर के जे सी मल्लिक रोड का रहने वाला आशीष रंजन उर्फ़ छोटू सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में वह कह रहा है कि उसने ही धनबाद में अमन सिंह को खड़ा किया, लेकिन अब अमन सिंह गैंग से उसका कोई लेना-देना नहीं है. ऑडियो की आवाज छोटू सिंह की है या नहीं, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
वायरल ऑडियो केवल बीस सेकेंड का है
लेकिन बहुत लोग बता रहे हैं कि ऑडियो छोटू सिंह ने ही जारी किया है. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है . यह ऑडियो केवल 20 सेकेंड का है. ऑडियो में कहा जा रहा है कि मैं आशीष रंजन उर्फ छोटू- जिसने अमन सिंह को खड़ा किया है. इस मैसेज से बता देना चाहता हूं कि मेरा अब अमन सिंह से कोई मतलब या वास्ता नहीं है. मैं उसके टीम से अलग हू . इधर, सूत्र बताते हैं कि हाल के दिनों में अमन सिंह गैंग के कई लोग साथ छोड़ दिए है.
नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी से लाया गया था
यह बात भी सच है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में अमन सिंह को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश से धनबाद लाया गया था. उसके बाद वह धनबाद में एक बड़ा गैंग खड़ा कर लिया. रंगदारी वसूली में इसका आतंक कायम हो गया. जेल में रहते हुए ही अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का उस पर आरोप लगते रहे है. आरोप तो यह भी लगा कि दुमका जेल में संत्री पर जो फायरिंग हुई थी, वह अमन सिंह के इशारे पर भी हुई थी. जो भी हो लेकिन अमन सिंह गैंग में टूट किन कारणों से हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. कोयलांचल के ताकतवर घराने के नीरज सिंह सहित चार लोगो की हत्या के आरोप में वह पकड़ा गया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो