☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद का SNMMCH: टेस्ट के दिन ही अब मरीजों को मिलेगी जांच रिपोर्ट, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

धनबाद का SNMMCH: टेस्ट के दिन ही अब मरीजों को मिलेगी जांच रिपोर्ट, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन धनबाद की  स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की लगातार कोशिशें  कर रहे है.  स्वास्थ्य सेवा उनकी प्राथमिक सूची में है.  धनबाद में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने यहाँ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SNMMCH की सुध ली.   कई तरह के साकारात्मक  परिवर्तन करने को अस्पताल मैनेजमेंट को राजी किया.  लगातार वह अस्पताल  के दौरे पर जाते हैं और गड़बड़ियों को ठीक करने की कोशिश कर रहे है.  इसी क्रम में गुरुवार को उपायुक्त  वरुण रंजन धनबाद के SNMMCH पहुंचे.  प्राचार्य ,अधीक्षक सभी विभाग अध्यक्षों के साथ बैठक की.  बैठक के बाद कैथलैब  के साथ अन्य कई विभागों और वार्डों का निरीक्षण किया कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए.बैठक में  पूर्व की  बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई.  

कैथ लैब में खराब पड़े लिफ्ट को भी किया जाएगा ठीक 

इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने कैथ लैब में खराब पड़े लिफ्ट की समस्या से  अवगत कराया.  साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने की समस्या को भी बताया.  उपायुक्त ने कहा कि नवंबर तक डीएमएफटी फंड से विभिन्न प्रकार की  मशीनों को लगाया जाएगा, साथ ही लिफ्ट की समस्या को संबंधित एजेंसी से ठीक करवाया जाएगा.  उपायुक्त ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम एवं ई हॉस्पिटल चालू करवाने के दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की.  

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ई हॉस्पिटल की सुविधा होगी लागू 

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ई हॉस्पिटल की सुविधा लागू हो जाने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ एवं परेशानियों में कमी आएगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होती है तो मरीजों को एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा, जिससे मरीजों को उनके ओपीडी का समय पता रहेगा.  उस समय पर मरीज आएंगे और डॉक्टर से मिलेंगे.  टाइम स्लॉट मिलने से मरीज को घंटों  अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, इससे अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ में कमी आ सकती है.उपायुक्त ने लैब की समीक्षा करते हुए कहा कि मरीजों को टेस्ट सैंपल कलेक्शन के दिन ही रिपोर्ट देना सुनिश्चित की जाये.  ताकि उसी दिन वह रिपोर्ट संबंधित डॉक्टर को दिखाकर अपना इलाज शुरू कर सके.  उन्होंने कहा कि मरीज के सुविधा के लिए  जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड लगाए ताकि मरीज को वार्ड, डॉक्टर के चैंबर्स, लैब, संबंधित विभाग आदि स्थानों में जाने में सहूलियत हो.  एसएनएमएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण भी हुआ.  इस दौरान उपायुक्त ने कैथलैब स्थित इमरजेंसी वार्ड समेत अलग-अलग विभागों के वार्ड, लैब, वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया.  इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, शौचालय, पानी, बिजली एवं जर्जर पड़े इमारत की स्थिति को ठीक करने के लिए  संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया.

हर समस्यायों का होगा समाधान 

उपायुक्त ने कहा कि जो भी समस्या है, उसका समाधान जल्द ही किया जाएगा.  जिन भी चीजों की आवश्यकता है ,उसे जिला के फंड से जल्द ही व्यवस्था की जा रही है.  मशीने नवंबर तक आने की संभावना है.  अस्पताल परिसर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करने पर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.  लाइटिंग, सड़क, सुरक्षा आदि दुरुस्त की जाएगी.  मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाने के उपाय किये जा रहे है. मौके पर उपायुक्त  वरुण रंजन, एडीएम विधि व्यवस्था  कमलाकांत गुप्ता, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, सभी विभाग के एचओडी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. 

धनबाद से संतोष की रिपोर्ट  

Published at:27 Oct 2023 02:24 PM (IST)
Tags:dhanbadSNMMCHDCInspectiondirection
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.