चतरा (CHATRA) : होली रंगों के साथ-साथ खाने और पीने का भी त्योहार है. त्योहार के माहौल को देखते हुए जिला पुलिस अर्लट मोड पर है. ऐसे में प्रशासन जिले में शराब या अफीम की अवैध खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाते नज़र आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को चतरा जिले की कुंदा थाना पुलिस ने 16 किलोग्राम गीला अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के घर पर अभियान चलाकर 16 किलोग्राम गीला अफीम जब्त किया. बता दें कि गिरफ्तार तस्कर नभोली गंझू थाना क्षेत्र के सिकीदाग गांव का रहने वाला है.
अवैध अफीम खरीद बिक्री के लिए रखा गया था स्टॉक
सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना अंतर्गत सिकीदाग गांव के नभोली गंझू अपने घर में अवैध अफीम खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में स्टॉक कर रखा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें कुंदा थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा और थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया. गठित दल ने सिकीदाग गांव निवासी नभोली गंझू के घर से 16 किलोग्राम अवैध गीला अफीम के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ ने की युवाओं से अपील
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने मादक पदार्थ से युवा पीढ़ी को दूर रहने अपील की है अन्यथा जीवन आपकी तबाह हो जाएगी. उन्होंने युवाओं से अफीम की खेती नहीं करने और मादक पदार्थ से दूर रहने को कहा है. छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी, सिमरिया एसडीपीओ के अंगरक्षक सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
रिपोर्ट : संतोष, चतरा