रांची(RANCHI): राजधानी रांची की पुलिस के लिए शहर में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है. राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं जहां छोटे-छोटे अपराध लगातार हो रहे हैं. चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं तो आप हो गई है. यह काम छोटा अपराधी गिरोह कर रहा है.शहर के कई इलाकों में ये बेखौफ घूमते हैं और जगह पाकर घटना को अंजाम देते हैं. जिन क्षेत्रों में छोटे-छोटे आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, वहां छिनतई, चोरी, लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं.ऐसे अपराधों के क्षेत्र के रूप में बरियातू, मोरहाबादी, अरगोड़ा, डोरंडा, हिनू, पांड्रा कटहल मोड़, पुंदाग जैसे इलाके चिन्हित किए गए हैं.
शहर के सहजानंद चौक, अरगोड़ा क्षेत्र में भी लगातार छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. हरमू चौक के पास लगभग एक माह पहले चेन छीन कर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. शनिवार यानी एक अप्रैल को भी सहजानंद चौक के पास से एक महिला का पर्स अपराधी फरार हो गए.संयोग है कि अपराधी की स्कूटी छूट गई. पुलिस कह रही है कि अपराधी बच नहीं सकता है. शुक्रवार को भी अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीन लिया गया था. इसमें पैसा,एटीएम कार्ड समेत अन्य मूल्यवान वस्तु थे. सहजानंद चौक के पास शनिवार को जिस महिला से प्रश्न आ गया तो वह खूब रोने भी लगी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि क्योंकि स्कूटी अपराधियों की मिल गई है इसलिए लूटा हुआ सामान भी मिल जाएगा. लोगों ने कहा कि अरगोड़ा, सहजानंद चौक हरमू, कड़रू में इस तरह की घटनाएं अधिक हो रही हैं. पुलिस गश्ती करती रहती है लेकिन अपराधी आराम से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
शनिवार को ही सुखदेव नगर थाना अंतर्गत एक दुकान के काउंटर से 20 हज़ार रुपए और अन्य सामान लेकर अपराधी फरार हो गए.अपराधी को पकड़ने का प्रयास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया जा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के अनुसार कुछ छोटे-छोटे अपराधी गिरोह हैं जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन गिरोह के सदस्यों को जल्द पुलिस पकड़ लेगी.