टीएनपीडेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र से अगवा किये गये छह महीने के एक बच्चे को पुलिस ने झारखंड से मुक्त कराया है. बता दें कि बच्चे को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 14 अप्रैल को अगवा किया गया था. जिसके बाद उसे झारखंड में एक महिला को बेच दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पड़ोसी के घर से किया गया था अगवा
घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके की है. जहां 14 अप्रैल को बच्चे की मां अपने बच्चे को पड़ेसी के घर छोड़ कर एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. जिसके बाद जब वह कार्यक्रम से वापस आई तो उसे उसका बच्चा वहां से गायब मिला. जिसके बाद महिला और उसके परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना भिवंडी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
जानाकरी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई थी. पुलिस द्वारा जब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. तब पाया गया कि एक युवक बच्चे के पास काफी समय से घूम रहा है. उसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद जानकारी देते हुए उसने एक और व्यक्ति की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने बच्चे को झारखंड के गिरिडीह जिले में रहने वाली महिला को दो लाख रुपये में बेचा गया है .
बच्चे को सुरक्षित परिवार वालों को सौंपा गया
भिवंडी जोन-दो के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने बताया कि भिवंडी शहर में पिछले महीने हुए इस अपहरण के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बच्चे की मां ने 14 अप्रैल को उसे शांति नगर में एक पड़ोसी के पास छोड़ दिया था. जिसके बाद पता चला कि बच्चे को झारखंड के गिरिडीह में बेच दिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम बनाकर रांची भेजी गई. जहां से बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया.