रांची(RANCHI): झारखंड़ में सियासी उठा पटक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है.अब गुरूजी के परिवार में ही टूट हो गई. झामुमो से जामा विधायक सीता सोरेन पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा के दिल्ली स्तिथ केंद्रीय कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गई है. इससे साफ है कि परिवार और पार्टी से मोह भंग होने के बाद अब राम के शरण में सीता पहुंच गई है.
सीता सोरेन के साथ उनकी दो बेटियां जयश्री और राज श्री सोरेन भी भाजपा में शामिल हुई है. चर्चा है कि सीता या उनकी बेटी दुमका से चुनाव लड़ सकती है. भाजपा से डील हुई है जिसके बाद ही पार्टी में शामिल हुई है. अगर दुमका के रण में एक ओर सीता सोरेन का परिवार तो दूसरे ओर हेमन्त सोरेन की पत्नी मोर्चा संभाले दिख सकती है. ऐसे में मुकाबला सबसे दिलचस्प होने वाला है.
सीता सोरेन मंगलवार की सुबह ही पार्टी की सदस्यता और विधायिका से इस्तीफा दे कर सभी को चौका दिया. सीता ने अपनी पार्टी पर साजिश का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. अब देखना होगा कि सीता के राजनीतिक सफर में भाजपा में शामिल होने के बाद उछाल आता है या फिर कुछ और हाल होगा.
रिपोर्ट. समीर हुसैन