टीएनपी डेस्क: सर, मेरी बेटी मरी नहीं, साजिश के तहत उसे मरने को मजबूर किया गया. इस साजिश में शामिल सभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. आपको बताते चलें कि पलामू के पाटन प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एकाउंटेंट प्रियंका कुमारी के पिता स्वरूप राम ने पाटन थाने में वार्डन सुषमा कुमारी, सह-वार्डन कुमारी बिमल सहित कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पिता की ओर से कहा गया है कि उनकी बेटी ने मानसिक प्रताड़ना के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पाटन के थाना प्रभारी लालजी कुमार ने बताया है कि मृतका के पिता की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी के बाद जांच तेज कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
वार्डन के अलावा अन्य कर्मियों को बनाया गया है आरोपी
मृतका के पिता के अनुसार, स्कूल की वार्डन, अन्य कर्मियों के साथ मिलकर उनकी बेटी को हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. विद्यालय के बिल में साइन करने के लिए हमेशा नाजायज दबाव बनाती थी. प्रियंका ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा उपायुक्त को भी दी थी परंतु कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्लेखनीय है कि विद्यालय परिसर स्थित अपने क्वार्टर में एकांउंटेंट प्रियंका ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.